Weather update:आने वाले 3-4 दिन बाद दिल्ली हरियाणा में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update -पूरे भारत में मौसम का रुख बदला हुआ है गर्मियों के बाद जैसे ही सर्दियों ने दस्तक देनी शुरू की तो दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली। उत्तर भारत में ठंड बारिश व बर्फबारी का कहर जारी है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंडूस चक्रवाती तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है बंगाल की खाड़ी से उठने वाला यह चक्रवार्ती तूफान तमिलनाडु से टकराएगा और इसी चक्रवार्ती तूफान की वजह से कुछ स्थानों पर बर्फबारी के साथ भारी ठंड बढ़ने के आसार है।

weather Update 1
Weather update

15 दिसंबर से होगी कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के साथ-साथ दिन प्रतिदिन मौसम करवट ले रहा है जिससे ठंड अपना कहर लगातार बढ़ाती जा रही है पारे में लगातार गिरावट आने के कारण 15 दिसंबर के आसपास उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा पंजाब युपी बिहार छत्तीसगढ़ पंजाब और एमपी में अधिक ठण्ड बढ़ने का अनुमान है।

Weather Update -उत्तर भारत में बारिश के साथ ठंड ने दी दस्तक

उत्तर भारत के कई स्थानों पर बारिश के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में वायु सूचकांक के आधार पर देखा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के तापमान में लगातार परिवर्तन देखा गया है अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री आकलन किया है। अगले 3 से 4 दिन दिल्ली में रहेगी कड़ाके की ठंड।

To Know more news visit :http//sarkariwebsite.com

Related Posts